मुंगेर, मई 19 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि रेल इंजन कारखाना जमालपुर के अधीन रामपुर, दौलतपुर और ईस्ट कॉलोनी रेलवे कॉलोनियों में सुविधा व सुरक्षा बहाल को लेकर मुख्य कारखाना प्रबंधक विनय कुमार वर्णवाल सजग है। उनकी पहल पर रविवार को मान्यता प्राप्त यूनियन के साथ रेल अधिकारियों ने कॉलोनियों का निरीक्षण किया, तथा क्वाटरवासियों से उनकी समस्याएं सुनी। निरीक्षण टीम की अगुवाई डिप्टी सीपीओ बीके राय ने की। उन्होंने कॉलोनी के करीब 35 क्वार्टवासियों से पूछताछ की, तथा क्वार्टर में पानी, बिजली, साफ सफाई आदि की समस्याओं से अवगत हुए। मौके पर क्वार्टरवासियों ने कहा कि यहां सुरक्षा की घोर अभाव है। चारदीवारी ध्वस्त है। ऐसे में चोर, उचक्के और बदमाशों का यहां जमघट लगा रहता है। वहीं कई ऐसे क्वार्टर हैं, जहां कब्जा जमाए हुए है। बाहरी लोगों को कॉलोनियों से बाहर करना ज...