प्रयागराज, जून 13 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में बुधवार को आयोजित स्थायी वार्ता तंत्र (पीएनएम) की बैठक में रेल कर्मियों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए गए। महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में नॉर्थ सेंट्रल रेलवे इम्पलाइज संघ के पदाधिकारियों ने असिस्टेंट लोको पायलट की पदोन्नति प्रक्रिया में हो रही देरी का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। संघ के महामंत्री आरपी सिंह ने कहा कि असिस्टेंट लोको पायलट से सीनियर लोको पायलट की पदोन्नति के लिए 60 हजार किलोमीटर रनिंग की शर्त रखी गई है लेकिन यदि किसी कर्मचारी का यह लक्ष्य पूरा नहीं होता, तो पूरी पदोन्नति सूची रोक दी जाती है। इससे बाकी योग्य कर्मचारियों को भी नुकसान होता है। उन्होंने प्रशासन से इस प्रक्रिया में संशोधन कर त्रुटि दूर करने की मांग की। ...