मधुबनी, अक्टूबर 30 -- झंझारपुर। झंझारपुर स्टेशन पर गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब करीब 35 वर्षीय एक महिला अचानक बेहोश होकर गिर गई। यह घटना करीब डेढ़ बजे की है। स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रतिनियुक्ति पर तैनात महरैल स्टेशन के माल अधीक्षक सुमन कुमार पाठक और झंझारपुर बुकिंग काउंटर के कर्मचारी धर्मेंद्र झा ने बिना समय गंवाए तुरंत महिला की सहायता के लिए कदम बढ़ाया। दोनों रेलकर्मियों ने महिला को उठाकर बुकिंग काउंटर के पास ले गए। प्राथमिक उपचार के तौर पर उन्होंने पहले महिला के चेहरे पर पानी का छींटा मारकर उसे होश में लाने की कोशिश की और फिर पानी पिलाया। जब महिला की स्थिति में सुधार हुआ, तो उससे उसके परिवार के बारे में जानकारी ली गई। महिला ने अपना नाम अंजु कुमारी बताया, जो लौकहा थाना के बघमरिया की रहने वाली है और पेशे से शिक्षिका...