जमशेदपुर, सितम्बर 2 -- चावल चोरी मामले में टाटानगर रेलवे के मुख्य गुड्स सुपरवाइजर विश्वजीत मुखर्जी और अन्य की अग्रिम जमानत अर्जी पर सुनवाई आरपीएफ की जांच रिपोर्ट आने के बाद होगी। इस मामले की सुनवाई एडीजे की अदालत में 6 सितंबर को तय हुई है। आरपीएफ को इससे पहले अदालत में अपनी जांच रिपोर्ट जमा करनी है। इधर, जेल में बंद रेलवे वाणिज्य क्लर्क मुकेश कुमार और सूरज कुमार ने भी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में अग्रिम जमानत अर्जी दी है। बता दें कि मुकेश कुमार और सूरज कुमार की जमानत अर्जी पहले चक्रधरपुर मंडल रेलवे अदालत से रद्द हो चुकी है। मालूम हो कि जुलाई 2024 में टाटानगर यार्ड में मालगाड़ी के वैगन से 23 लाख से अधिक मूल्य का 1,259 बोरा चावल चोरी होने का मामला ईस्टर्न रेलवे जोन में सामने आया। इसके बाद टाटानगर आरपीएफ ने चावल चोरी केस में र...