जमशेदपुर, मार्च 7 -- जमशेदपुर। रेलकर्मियों की एकजुटता से ही समस्या का समाधान हो सकता है। दक्षिण पूर्व जोन रेलवे मेंस यूनियन टाटानगर ब्रांच 1 के सचिव संजय सिंह ने यह बाते कही। वे रेलवे इम्पलाई वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा कैरेज कॉलोनी में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि, यूनियन तभी शक्तिशाली होंगी जब हम मिलकर एक रहेंगे | बैठक की अध्यक्षता रेलवे इम्प्लाई वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने किया। उन्होंने कहा रेलकर्मी को कार्य के प्रति ईमानदारी और समर्पण रखना चाहिए क्योंकि लाखों यात्रियों की सुरक्षा रेलकर्मी पर है। एमपी गुप्ता, तुलसी कुमार, एसपी विश्वास, नागेंद्र प्रसाद, एके शाही, सकल देव, जीएन बेहरा व अन्य ने रेलकर्मियों की हर समस्या के समाधान का भरोसा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...