जमशेदपुर, मई 15 -- टाटानगर और चक्रधरपुर मंडल के रेल कर्मचारियों को अब ई-उम्मीद कार्ड की सुविधा मिलेगी। इस कार्ड को दिखाकर रेलकर्मी देश के किसी भी रेलवे से अनुबंधित या केंद्रीय कर्मचारी स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) से जुड़े अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज करा सकेंगे। इसके लिए कर्मचारियों को एचआईएमएस मोबाइल एप डाउनलोड कर डिजिटल ई-उम्मीद कार्ड की सुविधा प्राप्त करनी होगी। बताया जाता है कि इस कार्ड के शुरू होने पर कर्मचारियों को जांच और इलाज के लिए रेलवे अस्पताल से रेफर कराने की आवश्यकता नहीं होगी। अब वे खुद ही अपनी तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में जाकर इलाज करा सकेंगे। टाटानगर में रेलकर्मियों, उनके परिजनों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए 17 हजार उम्मीद कार्ड उपलब्ध हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...