लखनऊ, जून 14 -- लखनऊ। एनई रेलवे मजदूर यूनियन ने लखनऊ जंक्शन पर शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम और पीस एजुकेशनल ट्रस्ट के मौलाना कासिम नदवी, मोहम्मद उमर, मुर्तज़ा अली, फहद खान और बड़ी संख्या में रेल कर्मियों सहित स्वयं सेवियों ने रक्तदान किया। मुख्य अतिथि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा, विशिष्ट अतिथि मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल, जोनल सेक्रेटरी बसंत लाल चतुर्वेदी रहे। शिविर में पूर्वोत्तर रेलवे के पूर्व प्रमुख चिकित्सा निदेशक बीएन चौधरी, सीएमएस डॉ. सुरेंद्रनाथ, एसीएमएस डॉ. दीक्षा चौधरी, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री राहुल यादव, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर मनीष गंगवार, सहायक महामंत्री ओंकार सिंह, कोषाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव, मंडल मंत्री आरएन गर्ग, मंडल अध्यक्ष राम...