चंदौली, मार्च 7 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के डीडीयू रेल मंडल इकाई के पदाधिकारी और सदस्यों के साथ उनके परिवार के लोगों ने गुरुवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान विरोध प्रदर्शन कर रहे रेलकर्मियों के साथ आई घर की महिलाओं ने डीआरएम राजेश गुप्ता और उनके वाहन के आगे खड़ा होकर घेर लिया। साथ ही डीआरएम के विरोध में नारे लगाए। वहीं विरोध करने वाले डीआरएम कार्यालय में अंदर घुसने लगे। उन्हें रोकने के दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके रावत से भी धक्का मुक्की की। इसके बाद किसी तरह मामला शांत हुआ। इस दौरान वहां अफरा-तफरा का माहौल रहा। रेलकर्मियों का कहना था कि संगठन की ओर से रेल प्रशासन को पूर्व में दी गई सूचना के बावजूद मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।...