कानपुर, नवम्बर 8 -- रूरा, संवाददाता। क्षेत्र के सहकारी समिति रेरी में किसानों ने खाद अधिक रेट पर बेंचे जाने का आरोप लगाकर शुक्रवार को हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर किसानों को समझा बुझा कर शांत कराया। इधर पुलिस के पहुंचने के पहले ही सचिव समिति में ताला बंद कर चले गए। रबी की फसल के लिए इन दिनों किसानों को डीएपी खाद के संकट से जूझना पड़ रहा है। समितियों में सचिवों की मनमानी के चलते कुछ ही किसानों को खाद मिल पा रही है। इससे किसानों को खाद संकट से जूझना पड़ रहा है। किसान सुबह होते ही समिति में खाद पाने के लिए लाइन में लगा रहे है। शाम तक कई किसानों को बिना खाद लिए वापस घर लौटना पड़ रहा है। शुक्रवार को रेरी सहकारी समिति में किसानों ने खाद को अधिक रेट पर बेचे जाने का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। हंगामा होते देख समिति के सचि...