पटना, जून 9 -- भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बिहार ने अब सभी निबंधित रियल एस्टेट एजेंटों को भी क्यूआर कोड दे दिया है। सभी निबंधित परियोजनाओं को क्यूआर कोड पहले से ही दिये जा चुके हैं। यह नयी व्यवस्था सोमवार से लागू कर दी गई। अब सभी निबंधित एजेंटों को अपने कार्यालय में निबंधन प्रमाणपत्र के साथ इस क्यूआर कोड को भी प्रदर्शित करना होगा। साथ ही यदि वे अपना प्रचार-प्रसार करते हैं तो उन्हें अपने निबंधन संख्या से साथ इस कोड को भी प्रदर्शित करना होगा। इस क्यूआर कोड को मोबाइल से स्कैन करने पर संबंधित एजेंट की पूरी जानकारी मिल जाएगी। रेरा बिहार के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने कहा कि प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य राज्य के भू-सम्पदा प्रक्षेत्र में पारदर्शिता लाना है, ताकि घर दुकान एवं प्लॉट खरीदार किसी भी एजेंट की सेवा लेने से पहले यह सुनिश्चित कर ...