लखनऊ, नवम्बर 11 -- उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) ने राज्य के रियल एस्टेट सेक्टर में पारदर्शिता, निवेश और विकास को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा निर्णय लिया है। प्राधिकरण की 188वीं बैठक में प्रदेश के पांच जिलों, लखनऊ, नोएडा, कानपुर नगर, वाराणसी और बरेली में कुल छह नई रियल एस्टेट परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई है। इन परियोजनाओं में कुल 863.94 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है। इनके तहत लगभग 1,470 आवासीय व वाणिज्यिक यूनिट्स का विकास किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता यूपी रेरा के अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी ने की, जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों और विषय विशेषज्ञों ने भाग लिया। प्रदेश के पांच प्रमुख जिलों में निवेश का संतुलित वितरण किया गया है। नोएडा में सर्वाधिक 444 करोड़, कानपुर नगर में 173.64 करोड़, लखनऊ में 136.94 करोड़, बरेली की दो प...