नोएडा, फरवरी 15 -- रेरा को घेरा ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। उत्तर प्रदेश भू-संपदा नियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) ने 2707 प्रॉपर्टी डीलर को अपने एजेंट पेज से हटा दिया है। ऐसे प्रॉपर्टी डीलर अब रेरा में पंजीकृत परियोजनाओं में लोगों को फ्लैट नहीं दिला सकेंगे। बिल्डर भी इनके माध्यम से फ्लैट नहीं बेच सकेंगे। हालांकि, प्रशिक्षण प्रमाणपत्र जमा करने पर इनका नवीनीकरण कर दिया जाएगा। रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़े प्रॉपर्टी डीलर अपने काम को अच्छे से करने का तरीका समझ सकें और घर खरीदारों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए यूपी रेरा द्वारा प्रशिक्षण तथा प्रमाणीकरण का विशेष कार्यक्रम चलाया जा रहा है। भविष्य में नए डीलर के पंजीकरण के लिए रेरा द्वारा दिया गया प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य कर दिया गया है। रेरा द्वारा जारी की गई सूचना के मुताबि...