लखनऊ, अक्टूबर 31 -- 3,043 फ्लैट्स, 98 भूखंड और 50 दुकानें तैयार होंगी शाहजहांपुर में सर्वाधिक परियोजनाएं स्वीकृत की गईं लखनऊ। प्रमुख संवाददाता यूपी रेरा ने आठ जिलों में 15 नई रियल एस्टेट परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इन परियोजनाओं में कुल Rs.2,434 करोड़ का निवेश होगा, जिसके तहत 3,043 फ्लैट्स, 98 भूखंड और 50 दकानों का निर्माण प्रस्तावित है। यह निर्णय प्राधिकरण की 187वीं बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता यूपी रेरा के अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी ने की। स्वीकृत परियोजनाओं में लखनऊ, शाहजहांपुर में सबसे अधिक तीन तीन योजनाएं शामिल हैं। मथुरा और मुरादाबाद में दो-दो, गाज़ियाबाद में दो तथा हापुड़, नोएडा और झांसी में एक-एक परियोजना को मंजूरी दी गई है। शाहजहांपुर तेजी से उभरते रियल एस्टेट केंद्र के रूप में पहचान बना रहा है। यहां की परियोजनाएं मुख्यतः आवासी...