भागलपुर, अप्रैल 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। संजय कुमार। भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) की नजर अब गांवों में बने नए घर और खाली भूखंडों पर है। इसको लेकर रेरा के सचिव ने प्रदेश के सभी अंचल अधिकारी (सीओ) से विहित प्रपत्र में रिपोर्ट मांगी है। सीओ से रिपोर्ट के लिए डीएम को भी पत्र लिखा गया है। सीओ से बगैर निबंधन कराए ही शुरू की गई विभिन्न आवासीय, कॉमर्शियल व भूखंड (प्लॉट) आदि से संबंधित जानकारी देने को कहा गया है। रेरा बिहार ने तमाम सीओ को हैंडबुक के साथ-साथ 16 प्रतियों में विहित प्रपत्र (फॉरमेट) भेजा है। बताया जाता है कि बगैर अनुमति के बनाए गए घर, दुकान व प्लॉट से भारी जुर्माना वसूल किया जाएगा। बिल्डर व प्लॉटरों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी रेरा की कार्रवाई अब तक बड़े शहरों तक की सीमित रही है। लेकिन जब से शहर से सटे क्षेत्र को आयोजना क्...