नई दिल्ली, अगस्त 19 -- मोदी सरकार की गाड़ियों पर GST घटाने वाले एलान के बाद से ऑटो कंपनियों के शेयर्स में तेजी देखने को मिल रही है। मंगलवार (19 अगस्त) को भारतीय ऑटो शेयरों में बढ़त जारी रही। ओला इलेक्ट्रिक, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, हुंडई मोटर, आयशर मोटर्स और मारुति सुजुकी के शेयरों में 6% तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 1% की बढ़त दर्ज की गई, जो सोमवार को लगभग 5% की बढ़त के बाद और भी मजबूत हुआ, क्योंकि ऐसी खबरें आई थीं कि सरकार गाड़ियों की डिमांड को बढ़ाने के लिए व्हीकल पर GST में कटौती कर सकती है। ऑटो कंपनियों के शेयर्स में आई इस तेजी को नई दिल्ली से मिले नए संकेतों से भी समर्थन मिला। CNBC TV-18 के अनुसार, चीन के विदेश मंत्री ने आश्वासन दिया है कि बीजिंग नई दिल्ली द्वारा उठाई गई प्रमुख चिंताओं का समाधान करेगा। इसमें रेय...