नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- ग्लोबल सप्लाई चैन में चीन के बढ़ते प्रतिबंधों के बीच भारत ने रेयर अर्थ एलिमेंट्स और रेयर अर्थ मैग्नेट्स के आयात के लिए चीन को 'एंड-यूजर सर्टिफिकेट' प्रदान करने में हिचकिचाहट न दिखाने का संकेत दिया है। यह कदम भारत की एडवांस मैन्युफैक्चरिंग, इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) और रक्षा क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है, जहां चीन वैश्विक उत्पादन का 90 प्रतिशत से अधिक कंट्रोल करता है। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को संकेत दिए कि भारत अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों का सम्मान करता है और जहां भी ऐसे प्रमाणपत्रों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आवश्यकता होती है, वहां उन्हें प्रदान किया जाता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा, "भारत अपने सभी अंतरराष्ट्रीय दायित्वों का...