गिरडीह, फरवरी 20 -- रेम्बा। जिला के जमुआ प्रखंड अंतर्गत रेम्बा ठाकुरबाड़ी परिसर में नवनिर्मित शिव मंदिर बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है। भव्य और आकर्षक मंदिर में शिव परिवार के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रुद्र महायज्ञ का आयोजन 21 फरवरी को जल यात्रा के साथ शुरू होगी। शिव मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष राज कपूर राम, संत शरण कोषाध्यक्ष सुबोध, बलवीर, पवन द्विवेदी, उदय द्विवेदी तथा प्रभात गुप्ता ने बताया कि रुद्र महायज्ञ को लेकर तैयारी पूरी हो गई है। यज्ञ मंडप बनाकर तैयार हो गया है। यज्ञ समिति द्वारा लोगों से मांसाहार तथा मदिरा के सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की अपील की गई है। आप इस बाबत आचार्य कन्हैया द्विवेदी तथा उप आचार्य बबलू ओझा ने बताया कि यह एक अद्भुत संयोग है कि शिवरात्रि के दिन देव प्रतिष्ठा का मुहूर्त है और भगवान शिव अपने पूरे परिवार के सा...