गिरडीह, नवम्बर 22 -- रेम्बा/झारखंडधाम, हिटी। श्री राम जानकी विवाह महोत्सव की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। तैयारी को अंतिम रुप देने के लिए गुरुवार को रामकृष्ण ठाकुरबाडी प्रबंधन समिति की बैठक मणिकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई। ठाकुरबाडी परिसर में देर रात तक चली बैठक में आयोजन समिति ने फाइनल टच दिया। बताया गया कि शनिवार को नगर भ्रमण और देव पूजन के साथ महोत्सव की भव्य शुरुआत होगी। नगर भ्रमण के अलावा संगीतमय मानस परायण, संध्या आरती, प्रवचन एवं भंडारा के साथ पूर्णाहुति का कार्यक्रम तय हुआ। बताया गया कि 25 नवंबर को बारात आगमन, बारात स्वागत, मंडपाच्छादन, सामूहिक भोज, देवपूजन और सकलोविधि है। आचार्य पंडित विवेकानंद पांडेय और ब्यास मंझलाडीह के विनोद उपाध्याय हैं। आयोजन समिति में संत शरण, प्रेम प्रकाश, राज कपूर राम, बलबीर गुप्ता, उदय द्विवेदी, प...