गिरडीह, फरवरी 20 -- रेम्बा, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड के रेम्बा स्थित रामकृष्ण ठाकुरबाड़ी परिसर में नवनिर्मित शिव मंदिर की स्थापना हेतु रुद्र महायज्ञ की तैयारी पूरी कर ली गई है। आज कलश यात्रा के साथ रुद्र महायज्ञ का आगाज किया जाएगा। पंडाल, तोरणद्वार, यज्ञ मंडप आदि का कार्य पूर्ण हो चुका है। यज्ञ संचालन समिति द्वारा कार्यों का विभाजन इन सदस्यों के साथ कर दिया गया है ताकि सप्ताह भर चलनेवाले रुद्र महायज्ञ सुगमतापूर्वक पूर्ण किया जा सके। यज्ञ आचार्य पंडित कन्हैया द्विवेदी के नेतृत्व में उप आचार्य बबलू ओझा तथा कई पंडित वैदिक विधि विधान से शिव परिवार की स्थापना नवनिर्मित मंदिर में करेंगे। यज्ञ के संरक्षक वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता रामानंद राय के साथ सामूहिक नेतृत्व में कमेटी के कार्यकर्ता कार्यों को कर रहे हैं। मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष राजकपू...