गिरडीह, दिसम्बर 31 -- रेम्बा/झारखंडधाम, हिटी। लगता है नए साल में रेम्बा कृषि फार्म के दिन बहुरेंगे। बिरसा समेकित कृषि फार्मिंग के लिए रेम्बा स्थित कृषि फार्म का चयन किया गया। बुधवार को जिला कृषि पदाधिकारी आशुतोष कुमार और जमुआ के सीओ नरेश वर्मा ने रेम्बा स्थित कृषि फार्म का निरीक्षण किया। लोगों से पूछताछ की। इस बाबत सीओ नरेश वर्मा ने कहा कि भूमि तो कृषि विभाग की है। भूमि के संबंध में किसी तरह का संशय नहीं। डीएओ आशुतोष कुमार ने कहा कि बिरसा समेकित कृषि फार्मिंग के लिए इस जगह का चयन हुआ है। यहां कृषि के साथ साथ पशुपालन, बागवानी, बीज उत्पादन, बीजोपचार सहित कई कार्य एक साथ होंगे। कहा कि आधुनिक कृषि पाठशाला खुलेगी और एक एफपीओ का गठन होगा। उन्होंने कहा कि एक वर्ष के भीतर एफपीओ का गठन कर उसे तीन वर्षों में प्रशिक्षित कर कृषक पाठशाला संचालन लायक ब...