एटा, जून 18 -- एटा, गरीब कमजोर बच्चों को गणित-अंग्रेजी, विज्ञान सिखाने के लिए राजकीय विद्यालयों में रेमेडियल क्लासेज का संचालन किया जा रहा है। क्लास के कमजोर बच्चों को अन्य बच्चों की तरह पठन-पाठन में तेज करने के प्रयास किये जा रहे हैं। डीआईओएस डा. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि जनपद के राजकीय विद्यालय में 2022 से रेमेडियल क्लासों का संचालन किया जा रहा है। इस क्लासेज का संचालन करने का उददेश्य क्लास के गरीब कमजोर बच्चों को अन्य बच्चों की तरह गणित, विज्ञान, अंग्रेजी के पठन-पाठन को बेहतर बनाना है। उन्होंने बताया कि जनपद के 25 राजकीय विद्यालयों में यह क्लास संचालित की जा रही है। इन विद्यालयों में गतवर्ष पंजीकृत 5400 छात्र-छात्राओं में से 25 प्रतिशत कमजोर गरीब छात्रों को सहभागिता करायी जा रही है। रेमेडियल क्लास में कक्षा 9 से 12 तक के गरीब कमजोर छात...