हजारीबाग, दिसम्बर 27 -- हजारीबाग प्रतिनिधि एक्शन विलेज इंडिया के सहयोग से नव भारत जागृति केंद्र संचालित बालिका शिक्षा कार्यक्रम अंतर्गत अमृतनगर हाई स्कूल मैदान में कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन कार्यक्रम प्रबंधक रितेश कुमार गोप ने किया। इस टूर्नामेंट में सरौनी, सिलवार, सखिया और बड़ासी गांवों में स्थित रेमेडिअल कोचिंग सेंटरों की बालिकाओं ने भाग लिया था। पहला मैच आरसीसी सखिया और आरसीसी बड़ासी के बीच खेला गया। जिसमें आरसीसी सखिया ने 19-10 से जीत हासिल की। आरसीसी सरौनी और आरसीसी सिलवार के बीच खेले गए दूसरे मैच में आरसीसी सरौनी 27-07 से विजयी रहा। फाइनल मैच आरसीसी सरौनी और आरसीसी सखिया के बीच खेला गया। जिसमें आरसीसी सरौनी ने 26-07 से जीत हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। रनरअप का ख़िताब आरसीसी सखिया को मिला। फाइनल मैच की गर्ल ऑ...