रांची, सितम्बर 11 -- खूंटी, प्रतिनिधि। मारंगहादा थाना क्षेत्र के चुकरू रोड स्थित रेमता गांव के पास बुधवार रात वन विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी की तस्करी कर रहे एक 407 ट्रक (जेएच 01 जे 2237) को पीछा कर पकड़ लिया। ट्रक में पीपल पेड़ का बोटा लदा हुआ था। जानकारी के अनुसार डीएफओ दिलीप कुमार यादव को खूंटी-मारंगहादा सड़क पर अवैध लकड़ी तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद वन विभाग की विशेष टीम का गठन कर रात दस बजे चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान टीम ने संदिग्ध ट्रक को रुकने का संकेत दिया, लेकिन चालक के भागने की कोशिश पर वनकर्मियों ने पीछा कर वाहन को रेमता गांव के पास पकड़ लिया। वन विभाग ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान में प्रवीण सिंह, दीपक मुंडू, रोशन महतो, अजय समेत अन्य वनकर्मी शामिल थे। व...