धनबाद, दिसम्बर 25 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। जानता श्रमिक संघ के बैनर तले सफाई कर्मियों का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा है। बुधवार को रेमकी और धनबाद नगर निगम प्रबंधन के खिलाफ श्रम न्यायालय में शिकायत दर्ज कराई गई। जनसत्ता श्रमिक संघ के नेतृत्व में धनबाद इंटिग्रेटेड एमएसडब्ल्यू लिमिटेड और धनबाद निगम के लगभग 550 सफाईकर्मियों का अनिश्चित कालीन धरना के साथ साथ विरोध विरोध प्रदर्शन भी किया गया। मौके पर संघ ने घोषणा की है कि इस आंदोलन को और भी प्रभावी बनाने के लिए 26 दिसंबर 2025 को सभी सफाईकर्मी ध्वनि विस्तारक यंत्रों के साथ धरना स्थल से रणधीर वर्मा चौक तक पद यात्रा निकालेंगे व सभा करेंगे। सफाईकर्मियों के मांग पत्र को लेकर कंपनी के महाप्रबंधक और नगर आयुक्त सहित कई के खिलाफ संघ की ओर से श्रम न्यायालय में शिकायत दर्ज कराई गई, इसे न्यायालय द्वारा सु...