धनबाद, सितम्बर 10 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता नगर निगम का 50 टन से अधिक स्क्रैप चोरी कर बेच दिया गया। रविवार की रात नगर निगम की एक टीम ने छापेमारी कर बरवाअड्डा के एक स्क्रैप गोदाम में नगर निगम का स्क्रैप बरामद किया। पिछले एक महीने में 50 टन से अधिक स्क्रैप बरटांड़ बस डिपो स्थित रेमकी के गोदाम से निकाल कर बेचा गया है। मामले में नगर आयुक्त ने रेमकी कंपनी पर एफआईआर का आदेश दिया है। सहायक नगर आयुक्त प्रसून्न कौशिक की अध्यक्षता में नगर आयुक्त ने जांच टीम गठित की थी। जांच टीम ने पाया कि निगम के कुछ पुराने वाहनों के उपकरण एवं स्क्रैप की अवैध रूप से विक्रय की गई सामग्री गोदाम में पाई गई। जांच में रेमकी कंपनी के यार्ड, बरवाअड्डा में स्क्रैप गोदाम का निरीक्षण कर फोटोग्राफी कराई गई। जांच के दौरान चालान एवं कोटेशन से संबंधित दस्तावेज़ में भी गड़बड़ी प...