नई दिल्ली, मई 21 -- पिछले कुछ दिनों में रेमंड के शेयर ने निवेशकों के मुंह में पानी ला दिया है। यह छोटे कैप वाला शेयर बुधवार, 21 मई को BSE पर इंट्राडे में लगभग 5% चढ़ गया, जो लगातार छठे दिन बढ़ोतरी थी। इन 6 दिनों में शेयर ने 30% से ज्यादा की छलांग लगाई। बुधवार को शेयर का भाव पिछले दिन के बंद भाव Rs.676.30 के मुकाबले Rs.668.80 पर खुला, फिर 5% बढ़कर Rs.708.40 के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया। दोपहर 12:30 तक यह शेयर 4% की बढ़त के साथ Rs.702 पर ट्रेड कर रहा था। रियल्टी बिजनेस के अलग होने (स्पिन-ऑफ) के बाद, इस साल 7 अप्रैल को यह शेयर अपने 52-हफ्ते के सबसे निचले स्तर Rs.431.10 पर पहुंच गया था, जबकि पिछले साल 8 जुलाई को इसने Rs.1,243.51 का रिकॉर्ड ऊंचाई छुआ था।रियल्टी बिजनेस अलग हुआ, लिस्टिंग का इंतजार रेमंड से उसका रियल एस्टेट बिजनेस (रेमंड रियल्टी ...