नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- टेक्सटाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी रेमंड (Raymond) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, गुरुवार को आयकर विभाग (Income Tax Department) के अधिकारियों ने कंपनी के कई कार्यालयों और मैन्युफैक्चरिंग यूनिटों में सर्वे एक्शन शुरू किया। रेमंड ग्रुप की ओर से बताया गया कि यह कार्रवाई आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 133A के तहत की जा रही है। यह पूरी तरह से सर्वे एक्शन है, जिसे तकनीकी रूप से सर्च ऑपरेशन से अलग माना जाता है। हालांकि, इसका दायरा छोटा होता है, लेकिन इसमें अधिकारियों को पर्याप्त अधिकार प्राप्त होते हैं, जिससे संभावित टैक्स चोरी का पता लगाया जा सकता है। इस कार्रवाई को लेकर रेमंड लाइफस्टाइल और रेमंड रियल्टी ने स्टॉक एक्सचेंज में जानकारी दी गई है। कंपनी ने कहा कि अधिकारी फिलहाल जांच कर रहे हैं और कंपनी पूरी तरह सहयोग कर रही है...