लोहरदगा, सितम्बर 29 -- लोहरदगा, संवाददाता। वर्ल्ड रेबीज डे के अवसर पर लोहरदगा जिले में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान का समापन रविवार को हुआ। यह अभियान 22 सितंबर से शुरू हुआ था। इसका उद्देश्य कुत्तों और अन्य जानवरों की काटने की घटनाओं को कम करना है। इस दौरान जिले में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जन जागरूकता रैली निकाली गई। सिविल सर्जन, लोहरदगा ने बताया कि कुत्ता, बिल्ली, बंदर और अन्य जानवरों के काट लेने वाले व्यक्तियों को लगभग 10 से 15 मिनट तक साबुन पानी से काटे गए जख्म को धोना चाहिए। उसके बाद स्वास्थ्य केंद्र में जाकर टीका लगाना है। ताकि इसके प्रभाव से बचा जा सके। रेबीज एक गंभीर बीमारी है। जिसकी रोकथाम और नियंत्रण के लिए आमजन को सतर्क रहने की आवश्यकता है। लोगों से अपील की गई कि इस बीमारी की प्रति अंधविश्वास न रखें। जिले के विभिन्न क्षेत्रों मे...