रांची, सितम्बर 27 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची वेटरनरी कॉलेज में शनिवार को विश्व रेबीज दिवस पर 66 पालतू पशुओं की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई और रेबीज से बचाव के लिए 62 पशुओं का टीकाकरण किया गया। जांच के लिए राजधानी के विभिन्न भागों से पशु प्रेमी अपने पालतू कुत्ते, बिल्ली, खरगोश व बकरी को लेकर आए थे। मौके पर बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एससी दुबे और पशुचिकित्सा संकाय के डीन डॉ एमके गुप्त ने कहा कि रेबीज घातक साबित हो सकता है। इससे बचाव के लिए सावधानी और जागरुकता आवश्यक है। आयोजन के समन्वयक और वेटरनरी क्लिनिकल कॉम्प्लेक्स विभाग के अध्यक्ष डॉ अभिषेक कुमार ने बताया कि शिविर में रेबीज के दुष्परिणामों और इससे बचाव के उपायों के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। साथ ही, कॉलेज के प्राध्यापकों ने पशु...