पटना, सितम्बर 28 -- रेबीज से बचाव के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है। इसके लिए सरकारी विभाग समन्वय बनाकर काम करे। विकास आयुक्त डॉ. एस सिद्धार्थ ने रेबीज दिवस पर रविवार को बामेती सभागार में आयोजित कार्यक्रम में ये बातें कही। उन्होंने पशु एवं मत्स्य संसाधन, स्वास्थ्य और नगर विकास विभाग से समन्वय बनाकर काम करने को कहा। कहा कि यह एक गंभीर बीमारी है। इसलिए जागरूकता भी जरूरी है। श्वान पालकों को भी व्यक्तिगत पहल कर इससे संबंधित निबंधन कराना चाहिए। समय-समय पर टीकाकरण भी कराना चाहिए। पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग अपर मुख्य सचिव डॉ. एन विजयलक्ष्मी ने कहा कि अभी कदम उठाएं, आप मैं और समुदाय, अभियान शुरू किया जा रहा है। इसका मतलब है कि सामूहिक प्रयास करें। उन्होंने कहा कि विकसित देशों में इस संक्रामक रोग की संख्या नगण्य है। उन्होंने वहां मौजूद जिला स्तरी...