बदायूं, अक्टूबर 31 -- उघैती(बदायूं), संवाददाता। बदायूं के उघैती में बिजनौर स्टेट हाईवे पर गुरुवार दोपहर बड़ा हादसा टल गया। रैबीज संक्रमित अधेड़ ने अचानक रोडवेज बस पर पत्थर फेंक दिया। पत्थर लगने से बस का शीशा टूट गया और उसका संतुलन बिगड़ गया। चालक की सूझबूझ से बस खंती में पलटने से बच गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने पत्थर फेंकने वाले को काबू कर लिया, जिसकी पहचान टिटौली निवासी सलीम के रूप में हुई। इसके बाद परिवार के लोगों ने उसे पेड़ से बांध दिया। किसी ने घटना का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उघैती थाना क्षेत्र के बदायूं-बिजनौर हाईवे पर टिटौली गांव के पास का है। यहां दिल्ली से बदायूं आ रही साहिबाबाद डिपो की रोडवेज बस पर गांव के ही रहने वाले रैबीज संक्रमित सलीम ने पत्थर फेंक दिया। अचानक पत्थर लगने से बस का शीशा चटक गया। गनीमत...