पूर्णिया, सितम्बर 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अनुमंडलीय पशु औषधालय पूर्णिया में रविवार को रेबीज रोधी टीकाकरण सह जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वार्ड 20 के वार्ड पार्षद अभिजीत कुमार ने किया। इस अवसर पर पशु शल्य चिकित्सक डॉ. मनोहर कुमार, डॉ. पुष्पा भारती, डॉ. प्रशांत कुमार प्रवीण, मनोज कुमार, मो. नुरैन, विष्णु कुमार, मुन्ना शर्मा सहित पशु शल्य चिकित्सक कार्यालय, पूर्णिया के कई कर्मचारी मौजूद रहे। सभी विशेषज्ञों ने मिलकर रेबीज के खतरों और समय पर टीकाकरण के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। वही कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पशुपालकों की भागीदारी रही। कुल 58 श्वापालकों ने शिविर में भाग लेकर अपने पालतू पशुओं का टीकाकरण क...