मुजफ्फरपुर, सितम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रबीज-डे 28 सितंबर को मनाया जाएगा। मौके पर श्वानों का अनुमंडल स्तरीय राज्यव्यापी रबीज रोधी नि:शुल्क टीकाकरण को दिया जाएगा। इसको लेकर जिला पशुपालन पदाधिकारी ने मंगलवार को जिले में तीन केन्द्र बनाया है। इसमें चिकित्सक समेत 19 पशु चिकित्स कर्मी को प्रतिनियुक्त करने के लिए पत्र जारी किया है। तीन केन्द्रों प्रांतीय पशु चिकित्सालय मुजफ्फरपुर, राजकीय पशु चिकित्सालय मनियारी व पशु चिकित्सालय मुशहरी में टीकाकरण किया जाएगा। मनियारी के पशु चिकित्सक संजय कुमार कौशिक ने बताया कि इसके लिए क्षेत्र में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक श्वान प्रेमी लाभान्वित हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...