गाज़ियाबाद, अक्टूबर 6 -- गाजियाबाद। जिले में सर्पदंश के पीड़ितों को घर के पास ही इलाज उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही। इसके तहत सबसे ज्यादा संवेदनशील स्थानों की पीएचसी को चिह्नित किया जा रहा। यहां रेबीज की तरह सांप के डसने पर एंटी वेनम वैक्सीन लगाई जाएगी। जिले के ग्रामीण और शहरी इलाकों में बरसात के मौसम में सांप के डसने की घटनाएं अधिक होती हैं। कई बार समय पर इलाज नहीं मिलने से मरीजों की स्थिति गंभीर हो जाती है। एमएमजी और संयुक्त अस्पताल में हर साल सर्पदंश के 200 से 250 मामले पहुंचते हैं। इनमें से अधिकांश ग्रामीण और सुदूर क्षेत्रों के होते हैं। कई बार मरीजों को लाने में देरी के कारण विष शरीर में फैल जाता है। इस समस्या के समाधान के लिए अब नजदीकी पीएचसी में ही उपचार की सुविधा देने की तैयारी की जा रही। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए एमएमजी और स...