किशनगंज, सितम्बर 28 -- किशनगंज। एक प्रतिनिधि रेबीज एक अत्यन्त ही घातक विषाणुजन्य जूनोटिक रोग है, जो मनुष्य एवं पशु दोनों को समान रूप से प्रभावित करता है। यह रोग एक बार लक्षण प्रकट हो जाने के उपरांत प्राय: असाध्य हो जाता है तथा इसके लिए कोई विशिष्ट उपचार उपलब्ध नहीं है। अत: इस रोग की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए केवल समय पर रेबीज रोधी टीकाकरण ही प्रभावी उपाय है। रेविज उन्मूलन एवं जनजागरण कार्यक्रम को लेकर बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के निर्देश पर जिले में रेबीज नियंत्रण एवं उन्मूलन अभियान संचालित करने का निर्णय लिया गया है। इस अभियान के अंतर्गत व्यापक प्रचार-प्रसार, जागरूकता कार्यक्रम तथा नि:शुल्क रेबीज रोधी टीकाकरण का आयोजन सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के अनुमंडल स्तरीय पशु औषधालय, लाइन मुहल्ला में आज रविवार को...