रामपुर, मई 20 -- अवैध निर्माणों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है। सोमवार को तहसीलदार ने रेबड़ी कलां चौराहे पर रास्ते की जगह में बनीं पांच दुकानें जेसीबी से ध्वस्त करा दीं। ये दुकानें करीब पंद्रह साल पुरानी बताई जा रही हैं। जिलेभर में प्रशासन की ओर से अवैध निर्माणाें पर कार्रवाई की जा रही है। शाहबाद में पिछले दिनों चालीस साल पुरानी करीब बीस दुकानें ध्वस्त कराई गईं। तहसीलदार राकेश चंद्रा ने बताया कि रेबड़ी कलां गांव में इंटर कॉलेज के पास करीब पंद्रह साल पहले पांच दुकानों का निर्माण हुआ था। जांच में पाया गया कि ये दुकानें सरकारी रास्ता बंद कर बनाई गई हैं। हलका लेखपाल की ओर से धारा-47 का मुकदमा दायर किया गया था। सोमवार को धारा-67 के आदेश के तहत बेदखली की कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...