दरभंगा, सितम्बर 16 -- जाले। नगर परिषद जाले निवासी मो. कयूम के पुत्र अब्दुल गनी (42) की गत 14 सितंबर की रात इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी से डीएमसीएच ले जाने के क्रम में कमतौल के पास मौत हो गई। इस घटना को लेकर सोमवार को उसके परिजनों ने स्थानीय सीएचसी परिसर में उसकी डेड बॉडी को रखकर लगभग सात घंटे तक हंगामा किया। आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल गेट पर बांस बल्ला-लगाकर जाले-जोगियारा मुख्य सड़क को जाम कर दिया और स्थानीय सीएचसी के डॉक्टर पर गलत ढंग से उपचार करने का आरोप लगाते हुए दोषी डॉक्टर पर कार्रवाई करने और मो. गनी की मौत का कारण बताने की मांग करने लगे। इस दौरान कुछ उपद्रवियों ने पत्थरबाजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ भी की। उपद्रवियों के डर से कुछ डॉक्टरों को छोड़कर सभी स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल से भाग गए। प्रभारी डॉ. विवेकानंद झा अपने चैम्बर में बैठे रहे। ...