मेरठ, जनवरी 30 -- मेरठ, वरिष्ठ संवाददाता। मेडिकल कॉलेज के गंभीर मरीजों को अब हायर सेंटर रेफर नहीं किया जाएगा। यहां 100 बेड की अत्याधुनिक क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इसके लिए 48 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। इस साल यह यूनिट बनकर तैयार हो जाएगी। इस क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण इमरजेंसी के सामने हो रहा है। यह गंभीर बीमारियों जैसे हृदय रोग, सांस संबंधी समस्या, हेड इंजरी, सर्जरी आदि के मरीजों का उपचार करने में सक्षम होगी। इसमें अत्याधुनिक उपकरण लगाए जाएंगे और विशेष चिकित्सकों की टीम भी नियुक्त की जाएगी। क्रिटिकल केयर यूनिट के निर्माण से गंभीर स्थिति में आने वाले मरीजों को नोएडा और दिल्ली रेफर नहीं करना पड़ेगा। यह यूनिट रोगियों की हर जरूरत को पूरा करने के लिए आधुनिक सुविधाओं से लै.स होगी। इसका निर्माण प्रध...