टिहरी, नवम्बर 19 -- डीएम नितिका खण्डेलवाल ने बीते मंगलवार को सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र बेलेश्वर से रैफर गर्भवती महिला के रास्ते में आकस्मिक मृत्यु को लेकर जांच समिति गठित की है। मंगलवार को गर्भवती नीतू देवी पत्नी दीपक पंवार निवासी ग्राम श्रीकोट चमियाला तहसील घनसाली के परिजनों ने उपचार के लिए सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र बेलेश्वर घनसाली में लाया गया था। चिकित्सालय से रैफर होने के बाद नीतू की रास्ते में ही आकस्मिक मृत्यु हुई है। डीएम ने प्रश्नगत प्रकरण की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए प्रकरण की जांच को उप जिला मजिस्ट्रेट घनसाली की अध्यक्षता में जांच समिति गठित कर प्रश्नगत प्रकरण की विस्तृत जांच कर जांच आख्या 3 दिन के अन्दर उपलब्ध करने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...