धनबाद, मई 16 -- धनबाद, रविकांत झा अब कोई भी रेल कर्मचारी या उनके आश्रित अपना इलाज किसी भी इम्पैनल्ड अस्पताल में करा पाएंगे। पहले रेलवे के डॉक्टर ही रेफर के साथ रेफर वाले अस्पताल का भी निर्धारण करते थे। अब मरीज स्वयं तय करेंगे कि उन्हें रेलवे से इम्पैनल्ड किस अस्पताल में इलाज कराना है। रेलवे बोर्ड ने ई-रेफरल पोर्टल की शुरुआत कर दी है। रेलवे के मंडल अस्पताल और रेलवे से इम्पैनल्ड अस्पताल के कर्मियों और जिम्मेवार लोगों को 14 मई को ई-रेफरल पोर्टल के संबंध में ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। अब ऑफलाइन रेफर की व्यवस्था पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। ट्रेनिंग में कर्मियों को बताया गया कि किस तरह से रेफर होनेवाले मरीज की इंट्री पोर्टल पर की जानी है। पोर्टल में ऑनलाइन रेफर की प्रक्रिया में कहीं भी इम्पैनल्ड अस्पताल के नाम के चयन का विकल्प नहीं दिया गया ह...