कन्नौज, मई 14 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसहायगंज में लापरवाही का आलम सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। इलाज के नाम पर खाना पूरी की जा रही है। ज्यादातर मरीजों को रेफर कर दिया जाता है। यहां तक कि मरीज को जरूरी दवाएं देने में कंजूसी की जा रही है। दवाओं की लगी स्टाक लिस्ट भी अपडेट नहीं होती है। इससे लोगों को यहां उपलब्ध दवाओं के बारे में सही जानकारी नहीं हो पाती है। विभागीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के नाम पर खानापूरी की जा रही है। मरीजों को पर्याप्त दवाएं तक नहीं मिल पा रही हैं। इससे यहां दिनों दिन ओपीडी कम होती जा रही है। दवाओं की उपलब्धता प्रदर्शित करने के लिए स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध दवाओं की सूची का बोर्ड लगा हुआ है, ताकि मरीजों को यह जानकारी हो सके कि कौन-कौन सी दवाएं उपलब्ध हैं। अमूमन देखा जाता है कि पटल व ...