मेरठ, जनवरी 30 -- मेरठ। सीएचसी-पीएचसी से सामान्य मरीजों को भी रेफर करने के बढ़ते मामले पर डीएम डॉ. वीके सिंह ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि सीएचसी-पीएचसी रेफरल सेंटर की तरह काम न करें। कम गंभीर मरीजों को वह अपने सेंटर पर ही इलाज दें। सिर्फ ज्यादा गंभीर मरीजों को ही जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज रेफर किया जाए। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम ने स्वास्थ्य कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने धीमी प्रगति वाली योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए। डीएम ने सीएमओ को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में आने वाले मरीजों की संख्या के दस प्रतिशत मरीजों की टीबी जांच अवश्य कराई जाए। जननी सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों को शीघ्र भुगतान करने का आदेश दिया। इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल ने सभी को टीबी मुक्त भारत की शपथ...