भागलपुर, नवम्बर 30 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बिहार कृषि विवि (बीएयू) सबौर में शनिवार को दो दिवसीय 30वीं अनुसंधान परिषद (रबी 2025-26) की दो दिवसीय बैठक शुरू हुई। इसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो. दुनिया राम सिंह ने की। इस मौके पर कुलपति ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त परियोजनाओं और एनएबीएल लैब के उत्कृष्ट कार्य से विवि की पहचान मजबूत हो रही है। लैब जल्द ही रेफरल लैब के रूप में विकसित की जाएगी। कहा कि विद्यार्थी और युवा वैज्ञानिकों के लिए 'लागत कम, उत्पादन ज्यादा' विषय पर लोगो प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उन्होंने जोन आधारित परियोजनाओं और लोकेशन-विशिष्ट तकनीकों के विकास पर विशेष बल देने की बात कही। अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। पंतनगर के पौधा प्रजनन के प्रोफेसर डॉ. राम भजन सिंह ने कहा कि विवि द्वारा लगभग स...