अररिया, अगस्त 20 -- अब मिलेगा आधुनिक सर्जरी और स्त्री रोग से जुड़ी सुविधाओं का लाभ फारबिसगंज, संवाददाता। शहरवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में मंगलवार को रेफरल रोड स्थित भारत कॉम्प्लेक्स हॉस्पिटल का शुभारंभ किया गया। अस्पताल के उद्घाटन के साथ ही लोगों को अब अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं स्थानीय स्तर पर ही सुलभ होंगी। अस्पताल में लेप्रोस्कोपिक विधि द्वारा गॉल ब्लैडर और अपेंडिक्स का सफल ऑपरेशन किया जाएगा। इसके अलावा सामान्य प्रसव, सिजेरियन डिलीवरी तथा अन्य स्त्री रोग संबंधी उपचार भी सरल और सुरक्षित तरीके से किए जाएंगे। अस्पताल में अनुभवी जनरल सर्जन डॉ. विक्रम कुमर,एम.एस.तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. खुशबू कुमर, एमबीबीएस अपनी सेवाएं देंगी। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम का कहना है कि फारबिसगंज और आसपास के मरीजों को अब जटिल ऑपरेश...