जहानाबाद, जून 22 -- भीषण गर्मी में बीमार लोग हो रहे परेशान इमरजेंसी के बाद जिस वार्ड में रोगी को रखा जाता है, वहां भी एसी की सुविधा नहीं है मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर स्थित रेफरल अस्पताल के नए भवन के निर्माण के बाद अत्याधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई है। इसके तहत इमरजेंसी, वार्ड एवं ओपीडी में एसी कि सुविधा दी गई है। लेकिन स्थानीय प्रबंधन की मनमाने के कारण एसी का लाभ सिर्फ अस्पताल के बाबू लोग और आधिकारी को ही मिल रहा है। यहां तक कि अस्पताल के क्लर्कों के लिए एसी लगवा दिया गया है। इमरजेंसी रूम में पहले दो ऐसी लगा हुआ था जिसमें एक खराब पड़ा है और एक एसी को दूसरे किसी बाबू के कक्ष में लगा दिया गया है। इमरजेंसी के बाद जिस वार्ड में रोगी को रखा जाता है, वहां भी एसी की सुविधा नहीं है। यही हाल मातृत्व एवं शिशु जोन का भी है। सबसे हैरानी की...