जामताड़ा, अगस्त 3 -- रेफरल अस्पताल में हुआ आईडीए का प्रशिक्षण संपन्न कुंडहित, प्रतिनिधि। फाइलेरिया उन्मूलन के मद्देनजर होने वाले आईडीए कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर सेविकाओ और सहियाओ का तीन दिवसीय प्रशिक्षण रविवार को महेशपुर स्थित रेफरल अस्पताल में सम्पन्न हुआ। इस दौरान बतौर प्रशिक्षक भीबीडी सुपरवाइजेर अहमद रजा परवेज ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रोग्राम के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। सभी प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि कार्यक्रम के दौरान अपने सामने ही सबों को दवा खिलानी है इसका विशेष तौर पर ध्यान रखना है। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि आईडीए प्रोग्राम में डीईसी, एल्बेंडाजोल एवं इवरमेक्टिन के रूप में तीन प्रकार का दवाओ का डोज खिलाया जाएगा। कहा कि डीईसी एवं अल्बेंडाजोल 1 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों को नहीं खिलाना है। 1 से 2 वर्ष उम्र वाले बच...