छपरा, सितम्बर 11 -- हिन्दुस्तान असर तरैया , एक संवाददाता। तरैया रेफरल अस्पताल में ईसीजी मशीन से मरीजों का इलाज शुरू हो गया। गुरुवार से ईसीजी सेवा शुरू हो गयी । इस अस्पताल में आज दो मरीजों का ईसीजी किया गया। अस्पताल के इमरजेंसी सेवा में कार्यरत कर्मी को ही ईसीजी करने का प्रशिक्षण दिया गया है। उसी के माध्यम से ईसीजी शुरू कराया गया है। मालूम हो कि जो मरीज तरैया बाजार पर निजी क्लिनिकों में मोटी रकम देकर ईसीजी कराते थे वैसे मरीजों को सुविधा जनक तरीके से रेफरल अस्पताल में ईसीजी होगा। हालांकि इस ईसीजी मशीन को चलाने के लिए टेक्नीशियन अभी रेफरल अस्पताल की नहीं मिला है। इस सम्बंध में अस्पताल प्रभारी डा0 आलोक बिहारी शरण ने बताया कि ईसीजी शुरू हो गयी है। मरीजों को लाभ मिलेगा। मालूम हो कि ईसीजी सेवा शुरू करने की आम लोगों की जरूरत को आपके अपने अखबार हि...