बोकारो, दिसम्बर 11 -- मासिक धर्म स्वच्छता योजना (एमएचएस) के तहत रेफरल अस्पताल सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण आंगनबाड़ी सेविका,सहिया एवं सरकारी स्कूलों को बुधवार को दिया गया। प्रशिक्षण में पर्यवेक्षक प्रखंड समन्वयक महेश शर्मा ने किशोरियों और महिलाओं को मासिक धर्म (पीरियड्स) के दौरान स्वच्छता, सही उत्पादों (पैड, कपड़े) के उपयोग, संक्रमण से बचाव, मासिक धर्म के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण और सांस्कृतिक बाधाओं को दूर करने के तौर तरीकों को विस्तार पूर्वक बताया गया।उन्होंने बताया कि सुरक्षित और सम्मान के साथ मासिक धर्म का प्रबंधन करेंगे तो आत्मविश्वास बढ़ेगा ।आप अगर मासिक धर्म के समय बताएं गए नियमों का अनुपालन करेंगे तो न सिर्फ संक्रमण से बचेंगे बल्कि सेहत भी अच्छा रहेगा। अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ मुश्ताक ने सहिया ,सेविका और शिक्षकों को अपने ...