गढ़वा, अगस्त 12 -- मझिआंव, प्रतिनिधि। मझिआंव, बरडीहा और कांडी प्रखंड के लगभग ढाई लाख की आबादी के लिए स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने वाले रेफरल अस्पताल मझिआंव में डॉक्टरों की भारी कमी है। अस्पताल में एक मात्र एमबीबीएस डॉक्टर है। एक चिकित्सक के सहारे अस्पताल चल रहा है। उससे चिकित्सा सुविधा का अंदाजा लगाया जा सकता है। उक्त बातें सोमवार को प्रेसवार्ता कर विश्रामपुर विस क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी पुष्परंज ने कही। उन्होंने बताया कि मझिआंव-विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र का दुर्भाग्य है कि बदतर चिकित्सा सुविधा है। अस्पताल के नाम पर बड़े-बड़े भवन बना दिए गए पर चिकित्सकों की बहाली नहीं हुई। अस्पताल से दो एमबीबीएस चिकित्सकों का तबादला कर दिया गया। उसके एवज में एक भी चिकित्सक का पदस्थापना नहीं हुआ। एक एमबीबीएस चिकित्सक के सहारे इलाज हो पाना संभव नहीं है। ...