जहानाबाद, नवम्बर 28 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर स्थित रेफरल अस्पताल मे रोगियों को ईसीजी की सुविधा मिलने लगी है। इससे अस्पताल आने वाले रोगियों को काफी लाभ मिल रहा है। अस्पताल में मशीन की सुविधा काफी पहले उपलब्ध हो गई थी। लेकिन टेक्नीशियन नहीं रहने से इसका उपयोग नहीं हो पा रहा था। टेक्नीशियन की नियुक्ति हो जाने के बाद सेवा मिलने लगा है। अस्पताल में यह सुविधा रोगियों को करीब 20 दिनों से मिल रहा है। इसके लिए लोगों के द्वारा लगातार मांग की जा रही थी। इस संबंध में अस्पताल के चिकित्सक डॉ पंकज कुमार ने वताया कि अस्पताल के लिए यह सुविधा अनिवार्य हो गई थी। इससे इमरजेंसी में आने वाले रोगियों को काफी लाभ मिल रहा है। खासकर हृदय रोगियों को लाभ हो रहा है। ठंड के मौसम में हृदय रोग और बीपी की बीमारी अधिक होती है। इसका लाभ मिलने से हृदय रोगियों को...